यह लेख । किसी एक धर्म । किसी एक जाति विषेश । के लिए नही है । यह सार्वजनिक सभी धर्मों सभी जातियों के लिए है ।
- आज हमारे भारत मे । कर्मकांडी बाबाओं का माया जाल फैला है । ये इंसान को । जन्म से लेकर । मृत्यु के बाद तक । इन्सान को । अपने कर्मकांड के माया जाल मे । फँसाये रहते है ।
- इनके नियमों ने । पूरे समाज को मजबूती से जकड रखा है ।
- कर्मकांडी बाबा लोग । इंसान को अन्ध विस्वास की ओर ले जाते है ।
- कर्म कांडी बाबा लोग । लोगों के मन मे शंका । और भय । घुसा देते है । जिससे इंसान शंका और भय । के कारण अनावस्यक परेशान रहता है । जिसके कारण इंसान । अपने दैनिक कार्य ठीक से नही कर पाता है ।