यदि डॉक्टर को । अपनी महत्ता । और अपनी उपयोगिता का ज्ञान है । तो डॉक्टर । धन के लालच मे आकर । मरीज से कभी भी । अपने मेहनत से अधिक धन । लेने की कोशिश नही करेगा ।

समस्या

  1. लेकिन आजकल के डॉक्टर । यही भूल चुके है । कि डॉक्टर क्या है ।
  1. डॉक्टर को सिर्फ । मरीज से । अधिक से अधिक धन कमाना । दिखाई पडता है ।
  1. आज के डॉक्टर । मरीज से मनचाही । फीस । मनचाहा । बेड चार्ज । मनचाहा । इलाज करके । मनचाही । दवाइयों की कीमत । मनचाही । सुविधाओं की कीमत । मनचाहा । शरीर के किसी भी अंग की जॉच मे कमीशन । मनचाहा । मेहनताना लेकर । मनचाहे तरीके से । मरीजों को लूटते रहते है ।
  1. मरीज को । डॉक्टर का मनचाहा बिल । किसी भी कीमत पर चुकाना पडता है । चाहे मरीज के अभिभावक किसी भी परिस्थिती से गुजर रहे हो ।
  1. बडे दुखः की बात है । कि जिस डॉक्टर को हम । ऊपर वाले का । दर्जा देते है । वह डॉक्टर । धन के लालच मे आकर इंसानियत भी । भूल जाता है । क्यों ?