- कहते है । इस दुनिया मे । हर समस्या का समाधान होता है । हर मर्ज की दवा होती है । हर ताले की चावी होती है ।
- जिस तरह । ताला और चावी साथ मे उत्पन्न होते है । ताला लग जाने के बाद । चावी खो जाने पर । चावी ढूंढना पडता है । तब ताला खुलता है ।
- उसी तरह । मर्ज के साथ मे इलाज होता है । मर्ज पहले आ जाता है । इलाज खोजना पडता है । तब मर्ज दूर होता है।
- इसी तरह हर । हर समस्या का । समाधान भी होता है । समस्या पहले आ जाती है । समाधान खोजना पडता है ।
- हमारे विश्व मे । मानव निर्मित । ढेर सारी समस्यायें आ चुकीं हैं । मानव निर्मित अनेक समस्यायें खडी हो गईं हैं । जो दिनोंदिन । बढती ही जा रही हैं । आम जनता । समस्यायों से त्रस्त है । जनता फिर भी भुगतती है । समाधान खोजना बाकी है ।